भुवनेश्वर: वरिष्ठ राजनेता अमर सतपथी ने नई बीजद के गठन को लेकर संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, नई बीजद का गठन होगा। नई बीजद का गठन बीजद के लोग ही करेंगे। मौजूदा बीजद जनता और कार्यकर्ताओं से दूर जा रही है। बीजद में अभी जो हो रहा है, अगर पार्टी विशिष्ट नीतियों और विचारधारा के साथ आगे नहीं बढ़ी तो और नेता और कार्यकर्ता उससे दूर हो जाएंगे।

बीजद में कौन होगा, एकनाथ शिंदे, यह पूछे जाने पर अमर सतपथी ने कहा, कौन कहेगा कि वह अब गुप्त रूप से बढ़ रहा है या पहले ही मथुरा आ चुका है। कल पूर्व सांसद तथागत शतपथी ने इस बात के संकेत दिए थे। आज वरिष्ठ नेता अमर शतपथी ने तथागत की बातों का समर्थन किया।