BJD Nuapada by-election 2025: भुवनेश्वर. बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक नुआपाड़ा में प्रचार करेंगे. उनके साथ बीजद के सभी नेता भी नुआपाड़ा में प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके लिए बीजद ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
इस सूची में 16 विधायक शामिल हैं, साथ ही वरिष्ठ बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा, निरंजन पुजारी और प्रणब प्रकाश दास जैसे प्रमुख नेता भी हैं. खास बात यह है कि कटक के नेता देबाशीष सामंत्रे इस सूची में शामिल नहीं हैं.
Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव: बीजद ने संभाली कमान, नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए जारी इस सूची में नवीन पटनायक सबसे ऊपर हैं. जानकारी के अनुसार, नवीन स्वयं नुआपाड़ा में जाकर प्रचार करेंगे. स्नेहांगिनी छुरिया के समर्थन में भी बीजद के विधायक और नेता प्रचार करेंगे.
नवीन के साथ प्रसन्ना आचार्य, देवी प्रसाद मिश्रा और रणेंद्र प्रताप स्वैन भी इस स्टार प्रचारक सूची में शामिल हैं. इसके बाद निरंजन पुजारी, अरुण साहू, प्रताप देव और प्रणब प्रकाश दास के नाम हैं.
Also Read This: हैदराबाद में ओडिया शिक्षिका के साथ दरिंदगी: बलात्कार के बाद हत्या, सीसीटीवी में आरोपी कैद, जांच में जुटी पुलिस
बीजद के प्रचारकों की सूची पर एक नजर (BJD Nuapada by-election 2025)

Also Read This:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें