Odisha News: विपक्षी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने मंगलवार को ओडिशा में महिलाओं और लड़कियों पर यौन उत्पीड़न की “बढ़ती घटनाओं” के विरोध में 1 से 14 अगस्त तक दो चरणों में आंदोलन की घोषणा की. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीजेडी की इस घोषणा पर तंज कसते हुए नवीन पटनायक सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई कई महिला उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र किया.

बीजेपी ने बीजेडी और कांग्रेस पर महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर “मगरमच्छ के आंसू” बहाने का आरोप लगाया.बीजेडी ने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर यह बताएंगे कि वे कैंपस से लेकर समुद्र तट तक कितने “असुरक्षित” हैं. छात्र सभी पुलिस थानों और विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें सुरक्षित और शैक्षणिक माहौल की मांग की जाएगी.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेडी के युवा विधायक व्योमकेश राय और देवी रंजन त्रिपाठी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आंदोलन के कार्यक्रमों की जानकारी दी. व्योमकेश राय ने कहा कि पिछले 13 महीनों में बीजेपी शासन के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. महिलाओं और छात्राओं पर अत्याचार की घटनाएं बेरोकटोक बढ़ रही हैं.

राय ने आरोप लगाया कि गोपालपुर समुद्र तट से लेकर कॉलेज परिसरों तक, छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. विभिन्न छात्रावासों में छात्राओं के गर्भवती होने की घटनाएं सामने आई हैं, जो राज्य में महिलाओं और छात्राओं की असुरक्षा को दर्शाती हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गहरी नींद में सो रही है. गोपालपुर समुद्र तट पर एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए.