भुवनेश्वर : बीजू जनता दल को एक और झटका लगा है। अब बीजद के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह का कांग्रेस प्रेम सामने आने है। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है। वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह जल्द ही बीजद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। भूपिंदर ने कहा, मेरे लिए जनता ही सबसे अच्छी है, न कि कौन सी पार्टी। जनता जो भी फैसला करेगी, उनका भविष्य वही होगा। इसके साथ ही भूपिंदर ने कांग्रेस की भी जमकर तारीफ की है। कांग्रेस राज्य के साथ-साथ देश में भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर बीजद राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका ठीक से नहीं निभाएगी, तो कांग्रेस और बढ़ेगी। जिससे उनके बीजद छोड़ने की चर्चा तेज हो गई है।
बीजद पर तीन तीर छोड़ते हुए भूपिंदर ने कहा कि लोगों को लगता है कि बीजद और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। चूंकि विपक्ष के तौर पर बीजद सही मुद्दे नहीं उठाती, इसलिए कांग्रेस इसका फायदा उठा रही है। भूपिंदर सिंह ने कहा कि 2024 के बाद से बीजद संसद में अपना रुख स्पष्ट नहीं कर पाई है।

भूपिंदर सिंह कभी कांग्रेस में विपक्ष के नेता थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने बीजद का दामन थाम लिया और नवीन का दामन थाम लिया। लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और नरला सीट से मनोरमा को मैदान में उतारा। जिसके चलते भूपिंदर के बीजद छोड़ने की चर्चा तेज़ हो गई है।
- संगठन सृजन की बैठक लेने राजनांदगांव पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, BJP पर जमकर साधा निशाना, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कही यह बात
- कच्ची उम्र में कांड कर दिया..!16 साल के किशोर ने 5 साल की बच्ची का किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- धार में RSS का विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम: उपाध्याय मुनिश्री विभंजन सागर जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न, हजारों स्वयंसेवकों का फूलों से हुआ स्वागत
- तो तू $#%@ है…सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के साथ मरीज ने किया अभद्र व्यवहार, जातिगत टिप्पणी का आरोप, फेडरेशन ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- पं. धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण पर दिया बयान, कहा- सरकार को फांसी की सजा देने का करना चाहिए प्रयास