भोपाल। आज भाजपा अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लॉग लिखा है. उन्होंने भाव व्यक्त किए हैं. ब्लॉग में सीएम शिवराज ने भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी मूल्यों, सिद्धांतों पर सदैव अडिग रही है. अटल जी की पंक्तियां- अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा ! कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने विचारों को धरातल पर उतारने का काम किया. अटल जी- आडवाणी जी की तत्कालीन जोड़ी ने भाजपा की इमारत खड़ी की.

सीएम शिवराज ने आगे लिखा है कि नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने, अमित शाह के मजबूत इरादों ने और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के कठोर परिश्रम से भाजपा हर स्वप्न को साकार कर रही है. देश की अखंडता, संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों को भाजपा ने आधार बनाया. आज भाजपा जनकल्याण का पर्याय बन चुकी है, देश की जनता ने भाजपा को आत्मसात किया है. भाजपा की यात्रा में अनेक पड़ाव आए, कभी हम सदन में दो सदस्य तक रह गए, तब भी राष्ट्रवाद और जनकल्याण को संसद के पटल पर रेखांकित करने से हम नहीं डिगे.

MP: कथावाचक की मांग पर रामेश्वर शर्मा बोले- किसी भी मंदिर में नहीं लगेगा ताला, जानिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों और कलेक्टर्स को क्यों दी चेतावनी ?

42 वर्षों के संघर्ष, कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम, राष्ट्रवाद के मजबूत संकल्प और जनसेवा के प्रति समर्पण के बल पर संभव हो सका है. धारा 370 और तीन तलाक जैसे काले कानूनों को हटा कर और भव्य राम मंदिर निर्माण के अपने संकल्पों की पूर्ति की. आज आम जन के मन में विश्वास है कि मोदी है तो मुमकिन है. समाज का कोई भी वर्ग हो, विकास का कोई भी क्षेत्र हो वो भाजपा के जनकल्याण के कार्यों से अछूता नहीं रहा है.

एमपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबरः पंचायतों का परिसीमन पूरा, 286 ग्राम पंचायतें नए परिसीमन में शामिल, निर्वाचन आयोग मतदाता सूची तैयार करने में जुटा, जानिए कबतक होंगे चुनाव

भारतीय संस्कृति की पारंपरिक मान्यताओं में पूर्ण विश्वास रखती है और यही सिद्धांत भारतीय जनता पार्टी की  लोकप्रियता और सफलता के प्रमुख कारण है. हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम राष्ट्र ही प्रथम है की संकल्पना के साथ कार्य करे. तभी देश और मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और भारत राष्ट्र का गौरव विश्व में चिर स्थायी बन सकेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus