रायपुर. सरकार गठन के पश्चात अल्पकालिक कृषि ऋण माफी की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों को ठगने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी अपने वायदे के अनुसार अल्पकालीन ऋण के साथ मध्यकालीन व दीर्घकालीन ऋण को माफ करने की घोषणा करे, अन्यथा अपनी जड़ जमाने से पहले उखडऩे के लिए तैयार रहे.
भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेताओं को हाथ में लिए गए गंगाजल को हमेशा याद रखना चाहिए. अगर कांग्रेस ने फिर से धोखाधड़ी करने की कोशिश की तो यही गंगाजल उनके लिए एसिड बनेगा. देश भर में किसानों की दुर्दशा की जिम्मेदार कांग्रेस रही है, यह जनादेश एक तरह से कांग्रेस के लिए प्रायश्चित का अवसर है. वह सच्चे मन से अपने द्वारा लिये शपथ पर बिना किसी अगर-मगर के अमल करें अन्यथा छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे.
किसानों के साथ मुख्यमंत्री की वादाखिलाफी
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने भूपेश बघेल को किसानों का वादाखिलाफी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि केवल 16 लाख किसानों का कर्ज माफ कर कांग्रेस अपने चरित्र उजागर कर रही है. पूरे प्रदेश में 32 लाख किसान है जिन्हें कर्ज माफी का लाभ होना चाहिए.इसके अलावा किसानों को सभी रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त बैंकों से कृषि ऋण तत्काल माफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि असमय बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसका किसानों को शीघ्र मुआवजा मिलना चाहिए. किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष युधिष्ठिर चंद्राकर, भरत वर्मा, बालाराम साहू, अनिल पांडे, प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडे, भरत सिसोदिया, मंत्री गौरीशंकर श्रीवास, अश्वनी यादव, चंदन साहू सहित भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से किसानों के हित में शीघ्र फैसला लेने की मांग की है.