रायपुर. प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप और लगातार हो रही मौतों पर भारतीय जनता पार्टी ने चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि भाजपा शासनकाल में शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ स्वाइन फ्लू के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने उक्त योजना के जारी रहने को संदेह के दायरे में डाल दिया है. इससे स्वाइन फ्लू के मरीजों को समयबद्ध पर्याप्त चिकित्सा लाभ नहीं मिल रहा है. इसके चलते बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है, और लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया इस अति-संवेदनशील मामले के प्रति शर्मनाक उदासीनता दिखा रहे हैं.
जमीनी स्तर पर नहीं हुआ है काम
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार नई हेल्थ स्कीन लाने का शोर तो खूब मचा रही है, पर जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं होने के कारण प्रदेश के मरीज अब न तो आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले पा रहे हैं, और न ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का उन्हें लाभ मिल रहा है. श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार से इस दिशा में कारगर पहल करने और लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराने कहा है.