रायपुर. कोरबा विधायक और नवनियुक्त राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आईएएस पी दयानंद को देकर दिया गया बयान अब तूल पकड़ने लगा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह शांत प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों को पसंद नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि आने वाले पांच वर्ष तक प्रदेश में भयावह स्थिति रहेगी, जिसकी झलक अभी दे देखने को मिल रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा संसदीय परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी मंत्री को किस तरह भाषा का उपयोग करना चाहिए, यह मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बताने की जरूरत नहीं है. वह कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हैं. विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक तरफ बदले की कार्रवाई नहीं होने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी ओर उनकी ही मंत्री जिस तरह से बदले की भावना से कार्रवाई करने की बात करते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि कही न कही प्रदेश के मुखिया का समर्थन तो ऐसे मंत्रियों को इस तरह के भाषा प्रयोग करने का समर्थन तो नहीं है.
इसे भी पढ़िए : मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा, आईएएस पी दयानंद मेरे टारगेट पर, गड़बड़ियों की कराउंगा जांच…
धान खरीदी का वादा निभाएं सरकार
इधर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानों से वादा के मुताबिक घोषित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करें. उन्होंने कहा कि अभी भी मंडियों में 1750 व 1770 की दर पर धान खरीदी जा रही है. वहीं कांग्रेस ने गंगाजल लेकर 2500 रुपए में धान खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन अब उसे पूरा कांग्रेस नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि दगा देना कांग्रेस का मूल चरित्र है, जिस पर उनका एकाधिकार भी है. हमारी सरकार ने जो बोनस दे रही थी, उसी बोनस का की राशि जुड़कर मिलेगा. उन्होंने कहा कि धान की खरीदी घोषित मूल्य पर नहीं करेगी तो भाजपा किसान मोर्चा आन्दोलन करेगा.