रायपुर. दाल-भात योजना रमन सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है. हमारी मांग है कि भूपेश सरकार इस योजना को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर जारी रखे. भाजपा योजना को दोबारा शुरू करने का विरोध नहीं करेगी. यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकार वार्ता में कही.
धरमलाल कौशिक ने दाल-भात योजना के बंद होने के लिए भूपेश बघेल की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र के समक्ष ठीक से योजना के बारे में नहीं बता पाई. उलटे यह सरकार अपनी विफलता के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रही है. कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की नीयत ठीक नहीं है. क्या पता आगे नमक और चना देने की योजना भी बंद कर दे.
कर्मचारियों को वेतन के पड़ जाएंगे लाले
कौशिक ने कहा कि रमन सरकार ने प्रदेश की खुशहाली के लिए काम किया. अगर कांग्रेस सरकार यह सोचकर योजना को बंद कर रही है कि रमन सरकार और मोदी सरकार में योजना शुरू की गई थी, तो यह बहुत ही गलत है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाले समय आर्थिक संकट की स्थिति दिखाई दे रही है, क्योंकि सरकार पूरी तरह से कर्ज में डूब गई है. कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ जाएंगे.