सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतदान के आखिरी समय में कुछ बड़ा खेल कर सकती है। कांग्रेस के छल कपट पर बीजेपी विशेष नजर रखेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ता बूथ-बूथ पर नजर रखेंगे। कांग्रेस कुछ भी करेगी उस पर पैनी नजर रखी जाएगी। एक कुशल प्रबंधन जो हुआ है और काउंटिंग जो होगी तब तक के लिए रणनीति बनी है। दरअसल बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की आज एक अहम बैठक हुई। जिसमें उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है। बैठक खत्म होने के बाद वीडी शर्मा मीडिया से बात कर रहे थे।
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिनके नेता आचार संहिता तोड़ते हुए पकड़े गए, मंत्री सांसदों पर एफआईआर हुई, प्रशासनिक जिम्मेदारियों को दरकिनार करके आज भी जगह-जगह चुनावी क्षेत्रों में बैठे हुए हैं, वह कांग्रेस पर निगाह करने की बात करते हैं। यह मध्य प्रदेश की जनता इनके तांडव को देख रही है।इनके आलौकिक चेहरे को देख रही है यह चुनाव मुँह पर तगड़ा तमाचा होगा।