रायपुर. नगर निगम के बीजेपी पार्षद दल ने बड़ा आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में पार्षदों ने निगम आयुक्त से शिकायत की है. पार्षदों का आरोप है कि निगम में काम करने वाली स्वच्छता दीदीयों से कांग्रेस के प्रचार-प्रसार का काम कराया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई नही होने पर नगर निगम का घेराव किया जाएगा. इस पर निगम कमिश्नर का कहना है कि, बीजेपी पार्षदों द्वारा शिकायत मिली है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पर महापौर का कहना है कि ये आरोप बे बुनियाद है. पांच बजे के बाद कोई कुछ करता है तो ये उनकी पर्सनल लाइफ है.
हमारे पास प्रमाण है- नेता प्रतिपक्ष
इस मामले में सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि शहर में एक ओर सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये फूंक दिया जा रहा है. सफाई टूर के नाम पर भी करोड़ों फूंक दिए गए. मीनल ने आरोप लगाया कि सफाई में कार्यरत सफाई दीदी को कांग्रेस पार्टी अपने पार्टीगत काम में लगाकर रखा गया है. इसका हमारे पास प्रमाण भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कमिश्नर और महापौर की मिलीभगत है. इसलिए आज ज्ञापन देकर हमने कार्रवाई की मांग की है.
जांच कर कार्रवाई की जाएगी
इस मामले को लेकर निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने कहा कि पार्षदों ने आज ये शिकायत की है. अब इस पर जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इनके माध्यम से ही मुझे जानकारी मिली है.
पुष्टि करके दिखाएं- मेयर
वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ये BJP वालों की बदनाम करने की रणनीति है. अगर ऐसा है तो पुष्टि करके दिखाएं. बस आरोप लगाने में आगे हैं. कैसे किसी के आरोप मान लें. अगर कोई पांच बजे के बाद कहीं जाता है तो उसका अपना जीवन है. उसमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें : रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा 24 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, ये उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक