शिवम मिश्रा, रायपुर. भाजपा नेताओं ने शनिवार रात को राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह के घर पहुंचे. नेताओं ने महापौर और सभापति चुनाव में मोबाइल और पेन के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की. मोबाइल के जरिये चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि महापौर, सभापति एवं अध्यक्ष के चुनाव में पार्षदों द्वारा मोबाइल का उपयोग कर उपरोक्त पदों के चुनाव का राजनैतिक रूप से प्रभावित किया गया है. अभी शेष होने वाले महापौर, नगरीय निकाय के चुनाव में किसी प्रकार का राजनीतिक दबाव एवं प्रभाव का उपयोग न हो सके.

इस कारण बैठक में पार्षदों के होने वाले निर्वाचन में मोबाइल के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाए. साथ ही पार्षदों को स्वयं के पेन लेकर अंदर जाने से भी प्रतिबंधित किया जाए एवं पेन चुनाव के समय ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाए. इस संबंध में तत्काल समस्त निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश प्रसारित किया जाए.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि अब तक जितने भी जगह जिस प्रकार से महापौर, सभापति का चुनाव हो रहा है. इस तरह से नहीं होना चाहिए. निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. पार्षदों को डरा धमका कर वोट डलवाया जा रहा है. चुनाव के वक्त मोबाइल और पैन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. इन्हीं सब मांग को लेकर हम ठाकुर राम सिंह को ज्ञापन सौंपने आये थे.

बता दें कि बीजेपी के प्रतिमंडल में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत शामिल थे.