विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल के अंत तक होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इन 3 राज्यों में चुनाव की घोषणा से पहले ही BJP अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बाताया जा रहा है कि हरियाणा में करीब 20, महाराष्ट्र में 30 से 40 और झारखंड मं करीब 25 सीटें ऐसी हैं, जहां पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है.
इन राज्यों में BJP कर चुकी है प्रयोग
इसमें से ज्यादातर वो सीटें हैं, जिनमें BJP पिछला विधानसभा चुनाव हार गई थी या फिर बहुत कम मार्जिन से जीती थी. इस लिस्ट में आरक्षित सीटें में शामिल रहेंगी. पिछले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में भी BJP इस तरह का प्रयोग कर चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दी जमानत
लोकसभा चुनाव मनमुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद अब BJP की नजर 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. यह चुनाव खासकर बीजेपी के लिए अग्निपरीक्षा मानी जा रही है, जिसे लेकर पार्टी कमर कस चुकी है.
पिछले चुनाव में BJP बनी थी बड़ी पार्टी
पिछले विधानसभा चुनाव में BJP और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन रिजल्ट के बाद सरकार बनाने को लेकर बता नहीं बनी तो दोनों पार्टी का गठबंधन टूट गया. उस समय महाराष्ट्र में BJP 105 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. शिवसेना को 56 सीटें, NCP को 54 सीटें, कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी.
2019 में राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी थी, लेकिन फिर 2022 में शिवसेना में टूट गई और BJP के साथ मिलकर सरकार बनी, जिसमें एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि अब NCP में भी टूट पड़ गई और अजीत पवार का गुट BJP में शामिल हो गया, इस वजह से सीट बंटावारे में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
झारखंड में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में JMM ने 30 सीटें, BJP ने 25, कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हरियाणा में विधासनभा की कुल 90 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में BJP को 40 सीटें, कांग्रेस को 31 सीटें, जेपीपी को 10 सीटें मिली थी तो वहीं अन्य के खाते में 9 सीटें गई थी.
BJP ने नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी
पार्टी के हाईकमान महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए पिछले महीने ही चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए थे. BJP आलाकमान ने भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया तो वहीं को यहां का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सह प्रभारी बनाया गया है.
हरियाणा के लिए पार्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया होतो वहीं प्रभारी बिप्लब कुमार देव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस साल जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं. यहां बीजेपी ने किशन रेड्डी को प्रभारी बनाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक