रायपुर. रायपुर दक्षिण प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. कांग्रेस ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की है.
कांग्रेसियों का कहना है कि दक्षिण विधानसभा के संत ज्ञानेश्वर प्रियदर्शनी नगर पोलिंग बूथ में गलत तरीके मतदाताओं को मतदान स्थल में प्रवेश कराया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर प्रत्याशी कन्हैया मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे थे. विरोध करने पर भाजपाई कार्यकर्ता कन्हैया अग्रवाल पर हमला कर दिया.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस वक्त पुलिस ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, उल्टा ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने भी कन्हैया अग्रवाल से मारपीट की है. उसके साथ धक्कामुक्की की गई है. आरोपी एएसआई का नाम श्रवण कुमार मिश्रा बताया जा रहा है.
इस घटना के बाद कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक, कन्हैया अग्रवाल और कांग्रेस कार्यकर्ता निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने की शिकायत की. साथ ही ड्यूटी पर मौजूद एएसआई पर मारपीट करने का आरोप लगााया है.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MridR04ezCE[/embedyt]