रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मॉनसून सत्र जारी है. सदन में रोजाना पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिल रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया X पर कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस शासन और भाजपा शासन का समझाया फर्क समझाया है.

भाजपा ने पोस्टर जारी कर लिखा- ‘फर्क साफ है…विष्णु के सुशासन में अपराधियों का हो रहा सफाया’. इस पोस्टर को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें एक और कांग्रेस के शासन में अपराधी एक बदमाश एक व्यक्ति की गर्दन पकड़कर उसे लटकाते हुए दिख रहा है. वहीं दूसरे भाग में बीजेपी की शासन दिखाया गया है, जिसमें सीएम विष्णु देव साय अपराधी की गर्दन पकड़कर उसे सबक सिखाते हुए दिख रहे है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H