रायपुर। शासकीय कार्यालयों में 5 दिनों का सप्ताह घोषित होने के बाद कार्यावधि को लेकर उठे सवाल के बीच भाजपा कर्मचारियों के साथ खड़ी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कार्यावधि की व्यावहारिक दिक़्क़तों को दूर करने के साथ केंद्र सरकार के मुक़ाबले प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे महंगाई भत्ते के अंतर खत्म करने की मांग पर है.
विष्णुदेव साय ने पत्र में लिखा कि कर्मचारियों की प्रदेश सरकार से मांग है कि केंद्र सरकार की तरह 31 फीसदी महंगाई भत्ता राज्य सरकार उन्हें प्रदान करे. लेकिन प्रदेश सरकार आज भी 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता ही दे रही है. कर्मचारियों की मांग के बावज़ूद प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता देने पर राजी क्यों नहीं हो रही है? क्या कारण है?
साय ने कहा कि इसी प्रकार शासकीय कार्यालयों में 5 दिनों का सप्ताह घोषित कर सरकारी कर्मचारियों के लिए जो कार्य-अवधि तय की गई है, उसको लेकर भी कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मचारी संगठन मांग कर रहे हैं कि उनके कार्य की अवधि सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे कर दी जाए. यह मांग व्यावहारिक है, लेकिन प्रदेश सरकार मुद्दे पर भी पुनर्विचार करने की तैयारी नहीं दिखा रही है. इस विषय पर प्रदेश सरकार को कर्मचारी संगठनों से खुले मन से चर्चा कर इससे जुड़ी दिक़्क़तों को दूर कर व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि? जानें चारों पहर की पूजा का समय और विधि
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी पार्टी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को केंद्र सरकार के भत्ते के बराबर करने और 5 दिनों के सप्ताह के मद्देनज़र कर्मचारियों की कार्यावधि को लेकर की जा रही मांग का समर्थन करती है. पार्टी की मांग है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की इन दोनों मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक पहल तत्काल करे.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक