BJP Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर सभी प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में एक साथ आने के मकसद से विपक्षी दल जहां एक ओर महागठबंधन बनाने में जुटे हैं. वहीं एनडीए का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है.
इस बीच मंगलवार का दिन देश की राजनीति के लिए बेहद अहम होने वाला है. इस दिन जहां दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई गई है, वहीं विपक्षी दलों की दूसरी बैठक भी बेंगलुरु में होने जा रही है.
एनडीए की बैठक को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि कल बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की बैठक है. जिसमें 38 पार्टियां आएंगी. पिछले 9 वर्षों में एनडीए के सभी दलों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए के विकास एजेंडे, योजनाओं, नीतियों में रुचि दिखाई है. पार्टियां उत्साह के साथ एनडीए की ओर आ रही हैं.
जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना
विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि हमारा गठबंधन सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए है. जहां तक यूपीए का सवाल है तो यह पंडोरा, कहीं का रोडा, कहीं का रोडा की जोड़ी है. उनके पास न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति. यह घोटालेबाजों का एक समूह है. उनमें कोई शक्ति नहीं है.
बैठक में ये बड़े दल होंगे शामिल
दिल्ली में होने वाली एनडीए बैठक में कई मौजूदा और नए सहयोगी दल मौजूद रहेंगे. बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, एनसीपी के अजीत पवार गुट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर), राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी), एआईएडीएमके, पवन कल्याण की जन सेना ने भाग लिया। . हुई. कई अन्य बड़ी पार्टियां हिस्सा लेंगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक