Delhi Election Result 2025: दिल्ली में 27 साल से चला आ बीजेपी (BJP) का ‘सत्ता वनवास’ खत्म हो गया है। भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है। बीजेपी की ऐसी आंधी चली की आप (AAP) की झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया। बीजेपी की जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी का गढ़ ढह गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को, जिस दिन मतदान हो रहा था उसी दिन धानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे। धार्मिक दृष्टि से यह दिन स्नान-ध्यान और धार्मिक तप करना फलदायी माना जाता है। लिहाजा मोदी का महाकुंभ में डुबकी लगाना सफल रहा और दिल्ली के चुनावी ‘महाकुंभ’ (MahaKumbh) में बीजेपी का ‘अमृत स्नान’ (Amrit Snan) हो गया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है। बीजेपी के सभी छोटे से बड़े नेता दिल्ली में 27 वापसी का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। सभी एक स्वर में इस जीत को मोदी की गारंटी की जीत बता रहे हैं। साथ ही दिल्ली में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने महज कुछ दिनों प्रधानमंत्री ने बैक टू बैक कई रैलियां कर जीत की नींव रखी।
2024 के लोकसभा चुनावों में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता घट रही है। कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे अब एक सशक्त विकल्प बन सकते हैं, लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद बीजेपी की दिल्ली में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को शिकस्त दी है, उससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता अब भी बरकरार है और उनके सामने कोई ठोस विकल्प नहीं है।
केजरीवाल के खिलाफ बनाया माहौल
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पीएम मोदी ने सियासी माहौल बनाने की कोशिश की। पीएम मोदी ने चुनाव ऐलान से ठीक चंद दिन पहले दिल्ली को विकास की सौगात से नवाजा और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की ‘आप-दा ‘बताया था। उन्होंने दिल्ली को शुद्ध हवा और पानी तक उपलब्ध नहीं कराने के लिए हमला करते हुए नजर आए। इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाके में तीन बड़ी रैलियां करके यह बताने के कोशिश की है, दिल्ली को केजरीवाल ने स्लम बना दिया है। इसके अलावा दिल्ली में तमाम योजनाओं को लागू करने की गारंटी पीएम मोदी ने खुद दिया और बताया कि यह मोदी की गारंटी होगी और उसे हरहाल में लागू करेंगे।
पीएम मोदी का दिल्ली वोटिंग के दिन महाकुंभ में डुबकी लगाने का असर दिल्ली की सियासत पर भी पड़ा। पीएम मोदी के महाकुंभ से बीजेपी के कोर वोटर्स का भी मनोबल बढ़ेगा, जो वोटिंग टर्न आउट पर पड़ा। इसके चलते ही दिल्ली के फ्लोटिंग वोटर्स बीजेपी की तरफ शिफ्ट हो गया है, जिसका असर नतीजे में भी दिख रहा है। बीजेपी 47 सीटों से ज्यादा जीत रही है।
आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं। मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों के अलावे सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती भी अपनी-अपनी सीट हार गए हैं। सिर्फ आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत पाईं।
आम आदमी पार्टी के कौन से बड़े-बड़े नेता हारे?
- नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल हारे
- जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया हारे
- ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज हारे
- राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक हारे
- शकूरबस्ती सीट से सत्येंद्र जैन हारे
- मालवीय नगर सीट से सोमनाथ भारती हारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव- इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
- 2020 में भाजपा ने महज 8 सीटें जीती थीं। 2025 में 6 गुना ज्यादा यानी 48 से ज्यादा सीटों पर जीती।
- केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 20 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। इन्हें मिले वोट तीन अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
- केजरीवाल, प्रवेश वर्मा से 4089 वोटों से हारे, जबकि संदीप दीक्षित को महज 4568 ही वोट ही मिले।
- भाजपा के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव जीत गए हैं। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा और मोतीनगर से हरीश खुराना। प्रवेश पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। खुराना पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हैं।
- कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुल पाया है। कस्तूरबा नगर एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही।
Muslim Voters: बीजेपी के साथ दिल्ली के मुसलमान? जानें मुस्लिम बहुल वाले 11 सीटों का हाल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक