रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ को भाजपा और आम आदमी पार्टी का साथ मिल गया है। दोनों ही पार्टियों ने स्वास्थ्यकर्मी संघ की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने कहा है।
अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उऩ्होंने पत्र में कहा है कि एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ सरकार से लगातार नियमितीकरण की मांग कर रहा है। प्रदेश में सरकार को बने 2 वर्ष पूरा होने को हैं लेकिन इनकी मांगे नहीं माना जाना निराशा जनक है। उन्होंने सीएम से कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को पूरा करने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने भी सरकार से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की नियमितीकरण की मांग को पूरा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की मौत होने पर दिल्ली सरकार की तर्ज पर उनके परिजनों को 1 करोड़ की सम्मान राशि भी देने की मांग की है।