आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की शुरुआत हो गई है. जगदलपुर में भाजपा व कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एक साथ एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. दोनों ने कहा कि हम मेहनत किए हैं, जनता किसको आशीर्वाद दी है वो आज स्पष्ट हो जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने कहा, हम जीत रहे हैं. शहर के विकास के विजन को लेकर हम चले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी संजय पांडे बड़े भाई हैं. उन्होंने हमको बधाई दी. मैंने भी बधाई दी है. कोई भी जीते भांगड़ा जरूर होगा. बता दें कि दोनों ही प्रत्याशियों ने एक शादी समारोह में एक साथ भांगड़ा करते नजर आए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें