रायपुर. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं. किसकी हार और किसकी जीत होगी, इसे लेकर सोशल मीडिया पर नेताओं के अपने-अपने दावे हैं. एक-दूसरे को चैलेंज भी कर रहे. रायपुर के कुछ नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाने की शर्त लगाई है. भाजपा नेता ने कहा है कि अगर बीजेपी जीती तो लड्डू मैं खिलाऊंगा, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने कहा है इंडिया गठबंधन के जीतने पर मैं लड्डू भी खिलाऊंगा और नाश्ता भी करवाऊंगा. इसे लेकर नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.
भाजपा नेता उज्जवल दीपक रायपुर के कांग्रेस कार्यालय Congress Office के बाहर पहुंचे और वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस पार्टी को चुनौती ! है दम तो स्वीकार करें ! कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उनकी सरकार बन रही है. शर्त लगा लें ? 4 जून को कांग्रेस मुख्यालय के सामने मिलते हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लड्डू मैं खिलाऊंगा अगर उनकी सरकार बनी तो !! और हाँ, हमारी सरकार तो बन ही रही है. लड्डू खाने ज़रूर आइएगा. मतलब चित भी आपकी और पट भी, लड्डू खाने ज़रूर मिलेगा.
भाजपा नेता के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने सोशल मीडिया पर लिखा है, मैं चैलेंज एक्सेपट करने के साथ ही यह घोषणा करता हूं कि 4 जून इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर मैं सभी भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नैवेद्य स्वीट्स शंकर नगर रायपुर में मिठाई के साथ नाश्ते पर आमंत्रित करता हूं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक