शब्बीर अहमद, भोपाल। संत रविदास जयंती आज ( Sant Ravidas Jayanti) मनाई जा रही है। संत रविदास जयंती के अवसर बीजेपी और कांग्रेस दलित वोटरों को साधते नजर आएगी। विदास जयंती पर कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े कार्यक्रम कर रही है। सत्तासीन पार्टी बीजेपी  रविदास जयंती पर संतों का सम्मान करेगी। बीजेपी राज्य, जिला, विकासखण्ड और सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करेगी। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ( PCC Chief Kamal Nath) रविदास की जयंती के अवसर पर कजलीवन में आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। कमलनाथ सुबह 11:30 बजे सागर पहुंचेंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कमलनाथ सरकार के वक्त भी सागर में रविदास जयंती पर बड़ा कार्यक्रम किया गया था। 

रविदास जयंती पर बीजेपी सेवा सप्ताह मना ( BJP Seva Week celebrated on Ravidas Jayanti) रही। रविदास जयंती पर बीजेपी संतों का सम्मान करेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में दोपहर 12 बजे से होगा। संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन-पूजन एवं माल्यार्पण के साथ संतों का सम्मान किया जाएगा। कोविड पॉजिटिव होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। साथ ही बीजेपी जिला, विकासखण्ड और सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम कर रही है। जिला और विकास खंड पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री और विधायक शामिल होंगे।

क्यों दलितों को साधने में जुटी है दोनों पार्टियां 

मध्य प्रदेश की सियासत में दलित वोटरों का सीधा असर है। प्रदेश मे 16 फ़ीसदी आबादी दलित वर्ग की है। 35 सीटे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। करीब 80 सीटों पर अनुसूचित जाति के वोटरों का प्रभाव है। 2018 के चुनाव में भाजपा को 19 सीटों ओर कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी। दोनों ही पार्टियों 2023 के चुनाव में दलित वोटर को साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।

सीएम शिवराज ने रविदास जयंती की शुभकामना दी 

सीएम सिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास जयंती की शुभकामना दी ( CM Shivraj wishes Ravidas Jayanti)  है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मन चंगा तो कठौती में गंगा।- संत रविदास

अपनी रचनाओं और आदर्श जीवन के माध्यम से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारा एवं ज्ञान का मंगलदीप प्रज्ज्वलित करने वाले संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन!

असमर्थों और गरीबों की सेवा ही महान संत के चरणों की सच्ची पूजा होगी।

Read More : पीएम फसल बीमा योजना: किसानों के खातों से प्रीमियम राशि काटे 1600 से 5 हजार, अब खाते में राशि आई 500 से 1200 रुपए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus