दिल्ली. आखिरकार भाजपा और शिवसेना की दोस्ती का खात्मा बड़े कड़वाहट भरे अंदाज में हो गया. पार्टी के इकलौते मंत्री ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.
महाराष्ट्र में शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. एनसीपी ने शिवसेना के सामने शर्त रखी थी कि वो भाजपा मंत्रीमंडल से अलग हो जाय. जिसको मानते हुए शिवसेना ने एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया. मोदी कैबिनेट में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.
मंत्री अरविंद सावंत ने ट्वीट के जरिये अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘शिवसेना सच के साथ खड़ी है. मैं भाजपा के साथ झूठे माहौल में दिल्ली सरकार में नहीं रह सकता. इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’