अंबिकापुर। शहर की बदहाल सड़कों की स्थिति को लेकर भाजपा और युवा मोर्चा का आज गुस्सा फूटा. भाजपा और युवा मोर्चा ने आज घंटो तक नगर निगम का घेराव किया और हंगामा किया. अंबिकापुर पुलिस ने इनको हटाने कोशिश की तो पुलिस से इनकी झूमा-झटकी हो गई.

इसे भी पढे़ं : यहां नगर निगम की सामान्य सभा में हुआ जमकर विवाद, जानिए नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा क्या कहा कि शुरु हो गई धक्का मुक्की

बता दें कि शहर की बदहाल सड़कें चारों ओर धूल के साथ-साथ गंदगी व अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा और युवा मोर्चा का गुस्सा इस कदर दिखा कि कार्यकर्ता नगर निगम का गेट तोड़ने पर आमादा हो गए. यही नहीं पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को भी कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई. घंटो तक कार्यकर्ता नगर निगम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते रहे. भाजपा के पदाधिकारियों का आरोप था कि ढाई साल पहले जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई थी. तब उनके द्वारा कई वादे किए गए थे. परंतु एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हो सका है.

इसे भी पढे़ं : रायपुरः आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी इंडिगो फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया यात्री को, शिकायत

शहर की स्थिति बिगड़ चुकी है सभी सड़कें खराब हो चुकी हैं. सभी सड़कों में धूल से लोग परेशान हैं. संपत्ति और समेकित कर को भी कम करने का वादा किया गया था. परंतु वह भी आज तक पूरा नहीं हो सका. ऐसे कई मसलों को लेकर भाजपा और युवा मोर्चा का आक्रोश देखा गया. नगर निगम आयुक्त के द्वारा आश्वासन देने पर भारतीय जनता पार्टी हां यह धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.

इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ़: NSUI के नए अध्यक्ष नीरज पांडेय ने मंत्री अकबर से की मुलाकात