रायपुर। भाजपा ने आज विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की. जारी सूची के मुताबिक, चिकित्सा प्रकोष्ठ में संयोजक के रूप में पूर्व विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा, सह संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कश्यप को नियुक्त किया है. वहीं विधि प्रकोष्ठ में संयोजक रायपुर निवासी जयप्रकाश चन्द्रवंशी व सह संयोजक बिलासपुर निवासी संजू पाण्डेय को बनाया गया है.
व्यापार प्रकोष्ठ में संयोजक लाभचंद बाफना व सह संयोजक की जिम्मेदारी सुभाष अग्रवाल को दी गई है.