नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान से युद्ध के मंडराते खतरे के बीच भारत बुधवार को देशव्यापी मॉक ड्रिल करने जा रहा है. ऐसे में भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस सुरक्षा कवायद में तमाम कार्यकर्ताओं, छात्रों के साथ स्वयं सेवकों से भाग लेने की अपील की है.

बीजेपी4इंडिया की एक्स पोस्ट में गृह मंत्रालय के निर्देश के बारे में बताया गया है, जिसमें 7 मई 2025 को देशव्यापी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पहला ऐसा बड़ा अभ्यास है, जो कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को हुए एक इस्लामिक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हो रहा है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी.

यह ड्रिल देश के 244 जिलों में आयोजित होगी, जिसका उद्देश्य हवाई हमले की चेतावनी सायरन का परीक्षण करना, नागरिकों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देना, ब्लैकआउट उपाय लागू करना, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को छिपाने (कैमोफ्लाज) की प्रक्रिया शुरू करना और निकासी योजनाओं का रिहर्सल करना है. यह भारत की क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों के प्रति रणनीतिक प्रतिक्रिया और नागरिक तैयारियों पर ध्यान देने को दर्शाता है.

बीजेपी की अपील पर सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ यूजर्स ने इजरायल की तरह अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण की वकालत की है, जबकि अन्य ने भागीदारी के लिए स्पष्ट दिशानिर्देशों की कमी और राष्ट्रीय सुरक्षा अभ्यास में पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.