रायपुर. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने दो पोस्टर जारी किये हैं. इन पोस्टर में कांग्रेस के उपवास को लेकर हमला किया गया है. बीजेपी ने पूछा है कि 60 साल तक राज करने के बाद भी दलित पिछड़ा महसूस करता है तो राहुल गांधी इस पर जवाब दें. बीजेपी के पोस्ट में चार सवाल पूछे गए हैं. बीजेपी ने पूछा है कि आज सबसे ज़्यादा बीजेपी के दलित और वनवासी सांसद-विधायक हैं. क्या इन्हें ही तोड़ने के लिए नोटंकी की जा रही है.

बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी के मामले को लेकर भी हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जब कांग्रेस ने  अपने दलित राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. श्री सीताराम केसरी जी को रात को अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक तरीके से हटा दिया गया और उनका अपमान किया था. तब कांग्रेस ने उपवास क्यों नहीं रखा. क्या ये घटना दलितों का अपमान नहीं थी.

गौरतलब है कि 1998 में पार्टी पर उनको अपमानित करके निकालने का आरोप है. इससे पहले उन्होंने लंबा समय पार्टी कोषाध्यक्ष के रुप में बीताया था.