रायपुर। सोशल मीडिया के जरिए भाजपा का कांग्रेस पर लगातार हमला जारी है. भाजपा ने एक बार फिर सोशल मीडिया में पोस्टर रिलीज कर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पर हमला बोला है. भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी पोस्टर में कांग्रेस के उस आरोप पर भाजपा ने सवाल दागा है जिसमें भूपेश ने झीरम कांड को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. भूपेश ने कहा था मेरे पास झीरम घटना के सबूत हैं इसलिए विनोद वर्मा को प्रताड़ित करने के लिए गिरफ्तार किया गया.
आपको बता दें कि यह ऐसा दूसरी बार है जब भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करने के लिए सोशल मीडिया में पोस्टर जारी कर बड़ा हमला किया है.
कांग्रेस का आरोप, भाजपा के सवाल? नाम से जारी किए गए पोस्टर में ये सवाल उठाए गए हैं-
- क्या झीरम घटना के सबूत छिपाना गुनाह नहीं है?
- क्या भूपेश बघेल सबूत छिपाकर अपने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, स्व. महेन्द्र कर्मा, स्व. विद्याचरण शुक्ल के परिवारों को इंसाफ नहीं दिलाना चाहते?
- क्या विधानसभा में युवक कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक उमेश पटेल और देवती कर्मा के इंसाफ के लिए पीड़ा के बोल नहीं सुनाई दिए?
- क्या भूपेश बघेल किसी कांग्रेसी को बचाने के लिए चुप हैं?
- क्या कांग्रेस पार्टी ही षड़यंत्रकारी है?