रायपुर। भूपेश सरकार ‘छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन’ गठित कर रही है. मिशन के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. मिशन के तहत 5 साल में 12 से 15 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस पर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है.

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिनके पास डेढ़ साल का ही वक्त ही अब बचा है, वहां 5 साल का लक्ष्य रख रहे हैं. एक तरफ यही सरकार कहती है कि 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया, दूसरी तरफ रोजगार मिशन का गठन. यह पूरी तरह से हास्यापद है. सरकार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा तो पूरा नहीं कर पाई, अब मिशन बनाकर एक छल करने में जुट गई है.

वहीं शिक्षा विभाग में सैकड़ों करोड़ों के घोटाले पर गरमाई सियासत पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जब मामले में मंत्री खुद कह रहे हैं कि उच्च स्तरीय जाँच की जाए, तो फिर मुख्यमंत्री को इस पर उच्च कमेटी गठित करनी चाहिए. पुलिस जाँच कर मामले में कहीं लीपापोती तो नहीं की जा रही है. हमें पुलिस जाँच पर भरोसा है. यह मामले को दबाने की कोशिश है.

इसके अलावा निलंबित एडीजी जीपी सिंह की गिरफ्तारी मामले को लेकर मचे बवाल के बीच अब जीपी के बयान के बाद भाजपा ने मामले राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. संजय श्रीवास्तव ने जीपी सिंह के बयान पर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा है. उन्होंने सवाल किया कि जीपी सिंह नान मामले को लेकर जो कह रहे उस पर सरकार मौन क्यों है?