रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कोंडागाँव जिले के किसान धनीराम की आत्महत्या के मामले को लेकर सरकार पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार की बदनीयती और कुनीतियों के चलते प्रदेशभर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इसके लिए राज्य के किसानों से बिना शर्त माफ़ी मांगकर प्रदेश सरकार मृतक किसान धनीराम के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा बतौर आर्थिक सहायता प्रदान करे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि अपने नाकारापन के चलते प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब किसानों की जान की दुश्मन बन गई है और झूठ-पर-झूठ बोल रही है. एक तरफ़ मृतक धनीराम को मानसिक अवसाद से ग्रस्त बताने वाली प्रदेश सरकार और प्रशासनिक मशीनरी दूसरी तरफ़ ग़लत गिरदावरी के लिए पटवारी को निलंबित करने और तहसीलदार को नोटिस देने की नौटंकी कर रही है.
इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज़ कर क़ारग़र कार्रवाई की जानी चाहिए. भाजपा किसानों की लगातार आत्महत्या के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी कर रही है, और किसानों के प्रति सरकार के अन्यायपूर्ण और संवेदनहीन रवैए को लेकर प्रदेश के जनमानस को जागृत करेगी.
कौशिक किसानों की आत्महत्या पर किया सवाल
वहीं मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में लगातार किसान आत्महत्या करने विवश हो रहे हैं, और प्रदेश सरकार केवल उत्सव में ही व्यस्त है. किसानों के नाम पर सत्ता में आई प्रदेश सरकार केवल किसानों को छल रही है. कारगर नीति होती तो किसान आत्महत्या को विवश नहीं होते. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीयत और नीति दोनों ही स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण ही इस तरह की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर उचित कदम उठाने की ज़रूरत है.