रायपुर। बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस की महिला सांसदों के मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराए जाने पर भाजपा के सांसद सुनील सोनी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महंगाई परिस्थितियों से बढ़ती है. आज महंगाई पूरे विश्व में है. ये समय बेहद कठिन है. इस वक़्त टैक्सेशन रुका है. कुछ लोगों ने कालाबाजारी की है. कुछ समय बाद हालात सामान्य हो जाएंगे.

कांग्रेस की महिला सांसदों ज्योत्सना महंत, फूलोदेवी महंत और छाया वर्मा के प्रेस कांफ्रेस में महंगाई को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने पर सांसद सोनी ने कहा कि मनमोहन सरकार के समय महंगाई चरमसीमा पर थी, जबकि उस वक़्त हालात सामान्य थे. आज देश की परिस्थितियां बदली हुई है. देश कोरोना से जूझ रहा है. इससे पहले मोदी सरकार के पांच साल के दौरान महंगाई काबू में थी. ये विश्वव्यापी महंगाई है. कोई भी देश अछूता नही रहा है. कांग्रेसी सांसदों ने बयां कर दिया कि मनमोहन सरकार के वक़्त महंगाई चरम पर थी. आने वाले समय में उपज बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा तो दाम कम होंगे.

सुनील सोनी ने कांग्रेस की महिला सांसदों के चाय वाले को जनता सबक सिखाएगी वाले बयान पर कहा कि गेड़ी वाले दाऊ जी ढाई साल का हिसाब दें कि किया क्या है? हाथों में गंगाजल लेकर सौगंध खाने वाले लोगों ने क्या वादे पूरे कर दिए? छत्तीसगढ़ सरकार का विकृत चेहरा जनता देख रही है. बीजेपी का कार्यकर्ता घर-घर जा रहा है. ढाई साल पुरानी इस सरकार ने सिर्फ ठगने का काम किया है. जनता को ठगा, महिलाओं को ठगा, मजदूरों को ठगा, नौजवान को ठगा.

इसे भी पढ़ें : महंगाई के मुद्दे पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल का सीडी किया जारी