रायपुर। अब तक तो कांग्रेस में ठगों-धोखेबाजों और ज़ेल की सजा तक भुगत चुके लोगों का बोलबाला एक सामान्य बात मानी जाती थी, लेकिन अब तो न केवल प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने ठगी-धोखाधड़ी के आपराधिक चरित्र के और दहेज मामले में ज़ेल जा चुके एक सजायाप्ता को पद देकर उपकृत करने का शर्मनाक कृत्य किया है. यह बात भाजपा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने हाल ही में शाकंभरी बोर्ड में की गई नियुक्ति पर कटाक्ष करते हुए कही.

अनुराग सिंहदेव ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अब ऐसे लोगों की नियुक्ति का अनुमोदन करने लगी हैं? और, यदि ऐसा है तो अब कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार को ठगों-धोखेबाजों के लिए अलग से एक प्रकोष्ठ और विभाग ही बना लेना चाहिए. उन्होंने नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान के मद्देनज़र कहा कि यह कांग्रेस के उस राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन है, जिसमें कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा करके अपने मनमाने फैसले लादे जाने की प्रवृत्ति हावी है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही शाकम्भरी बोर्ड में जिस रामकुमार पटेल को अध्यक्ष पद देकर सम्मानित किया गया है, वह पटेल दरअसल न केवल ठगी का घोषित अपराधी अपितु दहेज हत्या के मामले में सात साल की सजा तक भुगता हुआ बताया गया है. आरोपी ने करीब 6 साल पहले बिलासपुर आईजी बनकर अपने भतीजे को बीएड में दाख़िले के लिए फॉर्म ‘किसी भी तरह’ जमा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को फोन करके दबाव बनाया था.

इसे भी पढ़ें : खबर का असर : निर्माण के बगैर ठेका कंपनी को किया भुगतान, नपा अध्यक्ष-सीएमओ के साथ 6 को नोटिस…

सिंहदेव ने कहा कि निगम-मंडलों में नियुक्ति के लेकर कांग्रेस में मचा घमासान कांग्रेस के अलोकतांत्रिक होने पर तो मुहर है ही, यह इस बात को जगज़ाहिर करता है कि कांग्रेस में निष्ठा के साथ काम कर रहे कार्यकर्ताओं पर वे लोग हावी हैं, जो चापलूसी करके सत्ता के गलियारे में चहलक़दमी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता के मुताबिक़ ज़िम्मेदारी देने के बजाय जिस तरह रेवड़ियां बाँटने का काम इन नियुक्तियों के नाम पर हुआ है, उससे कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का दम घुटता नज़र आ रहा है और उपेक्षा के दर्द से कराहते कई कार्यकर्ताओं ने पदभार लेने से अपने इंक़ार का सार्वजनिक ऐलान कर चुके हैं.

Read more : Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus