कुंदन कुमार, पटना। राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पूर्व बड़ी घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा है कि, अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है, तो बीस महीनों के अंदर अधिनियम बनाकर सभी घरों में एक लोग को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि, मात्र 20 महीने में मैं अपना यह मिशन पूरा करूंगा।

तेजस्वी के इस ऐलान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी प्रवक्ता प्रभात मालाकार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, तेजस्वी ये नहीं कह रहे है कि नौकरी के बदले कितना जमीन वो लेंगे। उन्होंने कहा कि, इससे पहले उनके पिताजी ने रेलवे में नौकरी देने के बदले में कई बीघा जमीन लोगों से लिखा लिया था। तेजस्वी यादव को भी यह कहना चाहिए कि वह सरकारी नौकरी देने के बदले कितना जमीन लेंगे।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, तेजस्वी की यह घोषणा हवा हवाई है। सिर्फ सत्ता में आने के लिए यह लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि माई-बहन योजना लागू करेंगे। लेकिन सबसे पहले वह अपने भाभी के साथ न्याय करके दिखा दें तब हम समझेंगे कि वह कुछ कर रहे हैं। उनके परिवार में तो दूसरे लोग घुसकर राज चला रहे हैं वो क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि, वो कुछ भी कर ले कोई फायदा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- जन सुराज ने RCP सिंह की बेटी लता कुमारी को दिया टिकट, CM नीतीश के गढ़ में देंगी चुनौती, एक क्लिक में देखें सभी उम्मीदवारों की लिस्ट