रायपुर- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने राजनीतिक नौटंकी करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राज्य में धारा 144 लगी हुई है. ऐसे में प्रदर्शन के दौरान एकजुट होकर कांग्रेस ने नियमों को ताक पर रख दिया. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि यदि कांग्रेस जनता की हिमायती है, तो राज्य में पेट्रोल-डीजल में लगने वाले टैक्स में कटौती कर देना चाहिए. इससे जनता पर बोझ नहीं पड़ेगा. कांग्रेस और सरकार के मंत्री जिस तरह से नौटंकी कर रहे हैं. जनता भी इसे देख रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदर्शन में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि किसी दूसरे राजनीतिक दलों के लोग या सामाजिक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इस तरह का प्रदर्शन करते, तो अब तक एफआईआर दर्ज हो चुकी होती. सत्ता का दुरूपयोग कर नियमों की धज्जियां कांग्रेस उड़ाई रही है. राज्य में एक ओर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सत्ताधारी दल ही नियमों को तोड़ रही है.