कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज राजधानी पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की घोषणापत्र समिति (Manifesto Committee) की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री डॉ. प्रेम कुमार राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक मौजूद रहे। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि इस बार बीजेपी का घोषणापत्र जनता की भागीदारी और सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। पार्टी ने इसे जनता का संकल्प बीजेपी का वचन नाम दिया है।
चलेगा राज्यव्यापी सुझाव अभियान
बीजेपी ने घोषणा की है कि 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूरे बिहार में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत 1 करोड़ लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। यह सुझाव किसानों महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों सहित समाज के हर वर्ग से लिए जाएंगे, ताकि आगामी 5 वर्षों के लिए एक समावेशी और व्यावहारिक रोडमैप तैयार किया जा सके।
हर जिले में सुझाव पेटियां और LED रथ
घोषणापत्र अभियान को जमीन तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने राज्य के सभी 38 जिलों में तकरीबन 3000 सुझाव पेटिया लगाने की योजना बनाई है।इसके अलावा LED चुनाव रथ भी गांव-गांव जाकर लोगों से जुड़ेंगे और उन्हें अपने विचार साझा करने के लिए प्रेरित करेंगे। इन रथों के जरिए पार्टी अपनी योजनाओं को भी जनता तक पहुंचाएगी और फीडबैक लेगी।
जनता से जुड़ने के लिए मल्टी-प्लैटफॉर्म व्यवस्था
बीजेपी ने जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए डिजिटल और फिजिकल दोनों प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं QR कोड स्कैन कर मोबाइल से सीधा सुझाव भेजने की सुविधा। पार्टी की नई वेबसाइट कल से लाइव होगी, जहां ऑनलाइन सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे। व्हाट्सएप नंबर 8980243243 जारी किया गया है जिससे लोग सीधे संदेश भेज सकते हैं। मिस्ड कॉल पत्र और टेलीफोन के माध्यम से भी सुझाव लिए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता हर मोहल्ले और बूथ स्तर पर जाकर सुझाव जुटाएंगे।
अक्टूबर में होंगे कई अहम कार्यक्रम
बीजेपी ने अक्टूबर माह में पार्टी और जनता को जोड़ने के लिए कई विषेष आयोजन तय किए हैं 8 अक्टूबर को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस 9 अक्टूबर को युवा सम्मेलन 10 अक्टूबर को महिला सम्मेलन 11-12 अक्टूबर को घर-घर जाकर जनसंपर्क । 14 अक्टूबर को उद्यमिता सम्मेलन। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी हर वर्ग की राय जानने और उसे मैनिफेस्टो में शामिल करने का प्रयास करेगी।
यह जनता का रोडमैप होगा
राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि बिहार में ऐसा जनसहभागिता वाला अभियान पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने कहा इस बार घोषणापत्र सिर्फ कागजी वादा नहीं होगा बल्कि यह जनता की ही आकांक्षाओं का दस्तावेज़ बनेगा। सरकार आने वाले पांच वर्षों में क्या करेगी यह जनता खुद तय करेगी। पार्टी ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे खुलकर सुझाव दें और बिहार के भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें