कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों झारखंड में अपनी चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था. तेजस्वी ने अपने भाषण में कहा था कि, ”नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाई जैक कर लिया है.” तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर राज्य में अब सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

“कान पकड़कर निकाला बाहर…”

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, ”तेजस्वी यादव ने शायद यह नहीं सुना कि नीतीश कुमार बार-बार बोल रहे हैं कि जब मैं महागठबंधन सरकार में था तो घुटन महसूस कर रहे थे.” उन्होंने आगे कहा कि, ”महागठबंधन में लूट मचा हुआ था और जब मैं असहज महसूस करने लगा तब मुझे अपने गठबंधन से राजद के लोगों को कान पकड़कर बाहर निकलना पड़ा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, ”नीतीश कुमार के सहनशक्ति का एक हद है, वह एक इंसान ऐसे हैं जो बहुत हद तक अपने आप में सहते हैं. किसी चीज की सीमा होती है. मेरे दल के नेता गिरिराज सिंह ने यात्रा निकाला तो नीतीश कुमार जी ने स्पष्ट कहा था मैंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते यह बयान दिया बीजेपी को इस तरीके की यात्रा से कोई मतलब नहीं. अच्छे चीजों को संकलित कीजिए.”

तेजस्वी को लेकर कही ये बड़ी बात

दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि, ”तेजस्वी यादव चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. राजा का बेटा राजा बनने का प्रयास कर रहे हैं. इसीलिए वह बयान दे रहे हैं. नीतीश को कोई हाईजैक नही कर सकता है. नीतीश 1974 की उपज है और राजनीति को वो अच्छी तरीके से जानते है. हमने कभी नहीं कहा कि लालू यादव को किसी ने हाईजैक किया है.”

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, ”यह सब बोलना छोटापन है. तेजस्वी यादव ऐसा बोलकर अपने को और छोटा बना रहे है. कभी भी किसी के स्वास्थ्य को लेकर बोलना कभी किसी की पर्सनल बात को लेकर बोलना ठीक नही है. बिहार के विकास पर बात करें, बिहार के लोगों के समस्या और समाधान पर बात करें वो ठीक होगा.”

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav Attacks On Nitish Kumar: नीतीश कुमार पर लालू यादव का बड़ा हमला, गिरिराज सिंह से की तुलना, कहा- दंगा फसाद कैसे करा देगा?

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m