Dilip Jaswal lashing Tejashwi and Congress बीजेपी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप जसवाल ने तेजस्वी और कांग्रेस पर जम कर बरसते नजर आएं उन्होंने जहां कांग्रेस को राजद का झोला टांगनेवाला बताया वही बिहार में चुनाव के दौरान महागठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री के तेजस्वी की दावेदारी पर कहा है कि तेजस्वी जी और राष्ट्रीय जनता दल है उनको लग रहा था कांग्रेस झोलाटगवा पार्टी है झोला टांगने वाला पार्टी है मैं तो कहता हूं कांग्रेस को अगर थोड़ा भी अपना सम्मान बचा हुआ है तो वह झोलाटगवा पार्टी से अलग हटे और आज तक कांग्रेस झोला टागने का काम किया राजद का ।

कांग्रेस धीरे-धीरे समाप्त भी हो रही

राजद के वजह से कांग्रेस धीरे-धीरे समाप्त भी हो रही है बिहार दौरा के दौरान राहुल गांधी ने भी कहा कांग्रेस का यहां जो बिहार में नेता बना वह कांग्रेस को मजबूत नहीं किया जिसके कारण कांग्रेस धीरे-धीरे कमजोर हो गई। राजद का झोला टांगने का काम किया और कांग्रेस अभी भी झोलाटांगवा पार्टी हो गई है झोला टांगने का आदत बन गया है इस तरह राजद ने कांग्रेस का वजूद समाप्त करने का कोशिश किया है कांग्रेस अगर संभल जाता है तो अच्छी बात।

सजा मिलना चाहिए

Ed द्वारा राहुल गांधी और सोनिया पार चार्जशीट दाखिल किए जाने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी हो चाहे सोनिया गांधी हो कोई भगवान तो नहीं है, इंसान ही ना है तो जो इंसान है अगर वह कोई गलत काम किया है तो उसे सजा मिलना चाहिए राहुल गांधी सोनिया गांधी क्या है वह भी संविधान के अंदर है कानून के अंदर है अगर उसने गलती किया है तो सजा मिलेगा यह कौन सी बड़ी बात है।

तो यह उनकी गलतफहमी है …

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण आर्लूवरू के द्वारा लगाए गए ed और सीबीआई के उपयोग के आरोप पार दिलीप जसवाल ने कहा कि आरोप लगाने से अच्छा है कि अपना पक्ष वह कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखें कानून के सामने न्यायालय में अपना पक्ष रख तो अच्छा होगा न्यायालय में पक्ष नहीं रहकर वह चाहते हैं अपने कार्यकर्ता का दुरुपयोग करके और विरोध करके हम अपने पाप से बच जाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है क्योंकि माननीय न्यायालय इन सब बातों का प्रभाव नहीं करते।