भाजपा ब्लाक प्रमुख का चलती कार से बाहर निकल कर रील बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. कुछ लोग इस स्टंटबाजी बता रहे हैं. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी अपनी चलती हुई कार से बाहर निकाल कर रील बनवा रहे हैं.

वह खिड़की से खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 6 दिन पूर्व नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव वीवड़ा खुर्द में हुए एक कार्यक्रम में जाने के दौरान का बनाया गया है. वहीं ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी का कहना है कि 29 अक्टूबर को वीवड़ा खुर्द में हुए कार्यक्रम में जाने के दौरान खिड़की से बाहर निकाल कर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर रहा था.

यह भी पढ़ें: ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी करार, बेटा व नाती दोषमुक्त

तभी यह वीडियो बनाई गई है. कोई स्टंटबाजी नहीं है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि इस तरह का कोई मामला जानकारी में नहीं है.