राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिंतन बैठक होगी। 11 जनवरी को होने वाली इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव का खाका तैयार किया जाएगा। बीजेपी की इस बैठक में संगठन के चुनिंदा और दिग्गज नेता शामिल होंगे।
एमपी में भाजपा विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा इलेक्शन की बैठक करेगी। इस मीटिंग में केंद्र के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जिसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने के फॉर्मूले पर मंथन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 10 प्रतिशत अधिक वोट बढ़ाने का टारगेट तय हो सकता है। आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 58 फीसदी वोट मिले थे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें आती हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 28 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी। प्रदेश की 29 संसदीय सीटों में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, विदिशा, मुरैना, भिंड, गुना, सागर, टीकगमढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, राजगढ़, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और बैतूल शामिल हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक