New CM : महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के पांच दिन बाद भी सीएम का ऐलान नहीं पाया है, सीएम को लेकर महायुति में लगातार बैठक व मंथन का दौर जारी है. महाराष्ट्र के कार्यवाह सीएम एकनाथ शिंदे की पीसी के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी व जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बुधवार को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की पीसी के बाद गृह अमित शाह और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के बीच बैठक हुई. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों और नई सरकार बनाने की कवायद को लेकर दोनों के बीच करीब आंधे तक चली बैठक में लंबी बातचीत हुई. जिसमें एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री नहीं रहने पर महाराष्ट्र में पड़ने वाले राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों पर चर्चा की है.
इसके अलावा बीजेपी आलाकमान महाराष्ट्र के मराठा वोटरों पर पड़ने वाले असर पर भी विचार कर रहा है. अमित शाह महायुति के तीनों नेताओं के साथ आज होने वाली बैठक से पहले महाराष्ट्र के नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. विनोद तावड़े से बैठक के पहले उन्होंने शिवसेना और एनसीपी के अलग-अलग नेताओं से बात कर उनका फीडबैक लिया है.
Maharashtra CM: बीजेपी से होगा सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे दो डिप्टी CM
उपमुख्यमंत्री नही बनेंगे एकनाथ शिंदे- शिवसेना
एकनाथ शिंदे के एलान के बाद शिवसेना नेता का बयान सामनें आया हैं. शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा है कि शिंदे शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे. मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवसेना किसी दूसरे नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेगी. शिवसेना प्रवक्ता और विधायक संजय शिरशाट ने कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
Maharashtra: महाराष्ट्र में हार के बाद EVM पर उठाए सवाल, एमवीए उम्मीदवारों ने की VVPAT जांच की मांग
बीजेपी की बढ़ी टेंशन, नया चेहरे का हो सकता है ऐलान !
लोकसभा चुनाव में जहां महाराष्ट्र में खराब प्रदर्शन के बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत ने राहत तो दी हैं लेकिन वही सीएम के ऐलान को लेकर टेंशन भी बढ़ गई है. एक ओर जहां महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम के लिए आगे चल रहा है. निर्णय में देरी के चलते यह भी कयास लगाया जा रहा है कि एमपी, सीजी और राजस्थान की तरह बीजेेपी कही इस बार महाराष्ट्र में किसी नए चेहरे का ऐलान कर सकती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें