राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी उपचुनाव प्रबंधन की बैठक जारी है. बैठक राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में हो रही है. बैठक समिति संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ले रहे हैं. बैठक में कन्या पूजन और विजय संकल्प ध्वज के बाद अगली रणनीति पर चर्चा हुई.
खबर के मुताबिक बैठक में फैसला लिया गया कि बीजेपी वाल्मीकि जयंती (20 अक्टूबर) जोर-शोर से मनाएगी. 21 अक्टूबर को जनसंघ के स्थापना दिवस पर भी कई बड़े कार्यक्रम होंगे. जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा पर आधारित कार्यक्रम होंगे. बूथ स्तर पर आयोजन होंगे. साथ ही बूथों पर दीयों से बीजेपी का चिन्ह कमल बनाया जाएगा.
जाएगा कम
बैठक के बाद उपचुनाव प्रबंध समिति संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा की. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हर बूथ पर कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई है. उपचुनाव वाले 3067 बूथ पर कार्यक्रम होगा. हर बूथ पर वरिष्ठ नेताओं का सम्मान होगा. जनसंघ से भाजपा की यात्रा पर विचार गोष्ठी होगी. साथ ही देश को भाजपा की क्यों आवश्यकता? विषय पर होगी संगोष्ठी.
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया उमा भारती, प्रह्लाद पटेल, लाल सिंह आर्य, पंकजा मुंडे, कैलाश विजयवर्गीय सभाएं करेंगे. वहीं बैठक में विधायकों को भी जिम्मेदारी दी गई है.