सुप्रिया पांडेय, रायपुर। नगरीय निकाय के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को भाजपा ने झूठ का पुलिंदा बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया था, उसी को दोबारा रिपीट किया गया है, जिस पर कोई काम नहीं हुआ. ये घोषणा पत्र जनता को भ्रम में डालने वाला है, जो भ्रम 3 साल पहले भी डाला गया था.

बिरगांव मंडल में कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. घोषणा पत्र में संपत्ति कर आधी करने की बात कही गई थी, घर-घर पानी पहुंचाने की बात कही गई थी, जो पूरे नहीं हुए.

डॉ रमन सिंह ने कहा कि ये चुनाव सरकार बदलने वाली नहीं है, लेकिन भूपेश सरकार की कुर्सी हिला देने वाली है. इस बार 40 में 40 कमल खिलेंगे ऐसी उम्मीद है. इस सभा में नारीशक्ति की उपस्थिति ज्यादा है जो ये बताता है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन आने वाला है. 3 साल से भूपेश सरकार काम कर रही, कांग्रेस की सरकार जनता की आंखों में धूल झोंक कर झूठे वादे कर सत्ता में आई है.

उन्होंने भूपेश बघेल को सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि घोषणा पत्र के 36 वादे पूरे नहीं किए गए. शराबबंदी का वादा लेकर सत्ता में आई, लेकिन सरकार ने शराबबंदी नहीं की, और बिरगांव में तो शराब की नदिया बह रही है. शराब माफिया, भू-माफिया, कोल माफिया का राज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : CDS जनरल बिपिन रावत और दूसरे सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि नहीं देने पर Twitter पर घिरे सिद्धू, लोगों ने लिखा- ‘बड़े भाई इमरान ने मना किया होगा’

रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार की गलत नीति का दुष्प्रभाव छत्तीसगढ़ में दिख रहा. गरीबों के लिए 7 हजार मकान बनना था, भूपेश सरकार ने आवास योजना निरस्त करने का काम किया, सट्टा, जुआ, अपराध चाकूबाजी, गुंडागर्दी की सबसे ज्यादा घटनाएं बिरगांव में हो रही, भय के साए में हमारी बिरगांव की बहनें हैं.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions