राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के बयान पर सूबे की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी का जींस अंग्रेजों से जुड़ा है। मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है। या तो ये हमारे धर्म पर आक्रमण करते हैं। या उन सामाजिक संस्थानों पर जो देश दुनिया में सामाजिक और सांस्कृतिक काम करते हैं। ये क्रांतिकारियों को भी नहीं छोड़ते हैं। दिग्विजय सिंह तो सर्जिकल स्ट्राइक का फ्रूफ मांगते हैं। इनका जीन्स ही अंग्रेजों की तरह फूट डालो राज करो की नीति का रहा है।

बीजेपी नेताओं के बयान के बाद कांग्रेस राहुल गांधी के बचाव पर उतर आई है। कांग्रेस ने राहुल गांधी को सच्चा हिन्दू बताया है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि राहुल गांधी सच्चे हिंदू हैं और हमेशा रहेंगे। कांग्रेस की धर्म में आस्था है। लेकिन हम धर्म का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करते। सुबह उठकर सज-सवंरकर, टीका लगाकर कैमरे के सामने अपना चेहरा दिखाने वाले नरोत्तम मिश्रा की सलाह की राहुल गांधी और कांग्रेस को जरूरत नहीं।

आपको बता दें राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को नकली हिन्दू बताया था। उन्होंने कहा था ये हिंदू नहीं हैं, ये हिंदू धर्म की दलाली करते हैं।