वोट चोरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े दावे किए है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरी में मदद करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कर्नाटक की अलंद और महाराष्ट्र की राजुरा सीट पर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गाँधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी हाइड्रोजन बेम फोड़ने आये थे लेकिन फूलझड़ी जलाकर चले गए. राहुल और कांग्रेस पार्टी देश के लोकतंत्र पर बार बार सवाल खड़े करके भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात खड़े करना चाहते है. उन्होंने कहा कि, राहुल को अपने आरोपों का न तो सबूत देते है न ही हलफनामा. अनुराग ठाकुर ने साफ़ तौर पर राहुल और कांग्रेस पर घुसपैठिए वोट बचाना चाहते है.

रिवशंकर प्रसाद ने भी राहुल की बातों पर दी प्रतिक्रिया

वहीं, बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने राहुल गांधी के खुलासे पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी पढ़ने-लिखने में कमजोर हैं, इसलिए हाइड्रोजन और पानी का फर्क नहीं समझ पाए. सुबह से कांग्रेस ने हवा बना रखी थी.” उन्होंने कहा कि यह हाइड्रोन बम नहीं, फुसफुसिया बम भी नहीं बल्कि यह उनके द्वारा फेका हुआ पानी का गुब्बारा था और वो भी सड़क पर गिर गया.

‘राहुल का बम फुस हो जाएगा…’

रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी न कानून समझते हैं, न सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझते हैं, बस संविधान-संविधान करते हैं. राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें. उनके इस लक्षण और आचरण से, जिस तरह की वो बदजुबानी करते हैं, प्रधानमंत्री पर हमले करते हैं, देश उनको कभी वोट नहीं देगा.”

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, अपनी क्षमता से हैं कि परिवार की वजह से हैं, ये पूरा देश जानता है. विपक्ष के नेता होने के नाते कुछ तो सास्कारिक भाषा का प्रयोग करिए. 2014 से बोल रहे हैं कि मोदी जी की जीत फर्जी है, क्या मतलब है इसका? रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी इस जनता की जनता और वोटर्स का अपमान कर रहे हैं. जनता उनको फिर जवाब देगी. वो कोई भी बम ला दें, फुस हो जाएगा.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m