Viral Video. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. इसी बीच भाजपा प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे नीरज शेखर का एक वीडियो वायरल हो गया. इसमें बलिया से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर जनसभा के बाद महिलाओं को साड़ी बांटते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव का बताया जा रहा है. नीरज शेखर ने आदर्श संहिता का उल्लंघन करते हुए करीब सौ महिलाओं को साड़ियां बांटी हैं. वहीं बलिया पुलिस का कहना है कि इस मामले की एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफएसटी टीम से जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: पांचवें चरण में UP में 57.98 प्रतिशत हुआ मतदान, छठे चरण में 25 मई को 14 सीटों पर होगी वोटिंग, जानिए मैदान पर हैं कितने प्रत्याशी

इस मामले में ग्राम प्रधान नरेंद्र समेत तीन पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने पांच अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया है. चौकी इंचार्ज गिरजेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक