बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अरुण साव की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है. बताया जाता है कि अरुण साव को पेट दर्द की शिकायत पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद शाम तक अस्पताल से छुट्टी किए जाने की संभावना है.
गौरतलब है कि बिलासपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. मैदान में एक तरफ जहां भाजपा के अरुण साव हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद लखन लाल साहू का टिकट काटकर अरुण साव को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भले ही नए खिलाड़ी हों, लेकिन चुनाव का इन्हें अच्छा खासा अनुभव है.