प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. पंडरिया विधानसभा से बीजेपी के विधायक प्रत्याशी भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा के विकास और सेवा के लिए आज 12 पन्नों का सेवा संकल्प पत्र जारी किया है. भावना बोहरा ने सेवा संकल्प पत्र में स्वास्थ्य, महिला, शिक्षा, युवा और किसान समेत धार्मिक क्षेत्रों में सेवा कार्य करने के लिए गारंटी दी है.

भावना बोहरा ने आज अपने निवास में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने अपने गारंटी सेवा संकल्प पत्र का विमोचन किया. कार्यक्रम में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, पंडरिया चुनाव प्रभारी राणा रणधीर सिंह और जिला अध्यक्ष अशोक साहू समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के गारंटी सेवा संकल्प पत्र में उन्होंने कुछ घोषणाएं की है, जिसमें उन्होंने महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निशुल्क बस सेवा, स्वयं सहायता समूह के लिए भवन, मितानिनों के लिए भवन, महिलाओं के लिए कौशल केंद्र खोलने की बात कही है. वहीं स्वास्थ्य के विषय में रायपुर राजधानी में पंडरिया आवासीय भवन, पंडरिया विधानसभा में निशुल्क मोबाइल हेल्थ पथ लैब का संचालन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर की स्थापना जैसे बात कही गई है. शिक्षा के क्षेत्र में रायपुर में पंडरिया के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा समेत अन्य घोषणाएं शामिल हैं.