दन्तेवाड़ा। बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अपने गृहग्राम गदापाल के बूथ क्रमांक 187 पहुंचकर मतदान किया. ओजस्वी मंडावी सुबह वोट डालने के पहले दंतेश्वरी मंदिर देवी के दर्शन करने पहुंची. इसके बाद उन्होंने अपने पति स्व. भीमा मंडावी के चित्रपटल पर पुष्प अर्पित की थी.
हालांकि बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को करीब आधा घंटे तक सुरक्षाकारणों का हवाला देते हुए प्रशासन ने वोट डालने से रोका था. बीजेपी ने प्रशासन पर सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया है. जबकि दंतेवाड़ा में 18 हजार सुरक्षाबल के जवान मौजूद है और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके बाद भी यदि सुरक्षा नहीं दी जा रही है, तो यह प्रशासन की नाकामी होगी.
ओजस्वी मंडावी ने कहा कि मातारानी से जीत का आर्शीवाद मांगा है. पहली बार चुनाव लड़ रही हूं, लेकिन माता की कृपा बनी हुई है. जनता मेरे साथ है, सबका समर्थन मिल रहा है. इसके लिए जनता का धन्य़वाद.
भाजपा ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 9 अप्रैल को चुनाव प्रचार पर निकले विधायक भीमा मंडावी के वाहन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस हमले में मंडावी और चार अन्य सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.
बता दें कि उपचुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए 18 हजार से अधिक सुरक्षाबल की तैनाती की गई है. आज 273 पोलिंग बूथों में तड़गी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है. कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.