पॉलिटिकल डेस्क। Pallavi Dempo: दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो (BJP candidate Pallavi Dempo) के पास करोड़ों का खजाना है। पल्लवी डेम्पो के पास कई लग्जरी कारें हैं। वहीं दुबई-लंदन में अपार्टमेंट भी है। BJP की इस महिला उम्मीदवार के पास है ₹1400 करोड़ का खजाना है। पल्लवी डेम्पो बिजनेस मैन श्रीनिवास डेम्पो (Srinivas Dempo) की पत्नी हैं। 49 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार के पास एमआईटी, पुणे विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।
पल्लवी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दक्षिण गोवा जिला कलेक्टरेट में जमा किया। रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किए गए 119 पन्नों के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पति श्रीनिवास डेम्पो के साथ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,400 करोड़ है।
TMC Manifesto: बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC, जानें टीएमसी के घोषणापत्र में और क्या-क्या
उनके पास 255.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं श्रीनिवास के स्वामित्व वाली संपत्ति का मूल्य 994.8 करोड़ रुपये है. जहां पल्लवी की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 28.2 करोड़ रुपये है। वहीं श्रीनिवास की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 83.2 करोड़ रुपये है। श्रीनिवास डेम्पो की गोवा और देश के अन्य हिस्सों में संपत्तियों के अलावा, दंपति के पास दुबई में एक अपार्टमेंट भी है। इसका कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। साथ ही लंदन में भी 10 करोड़ का एक अपार्टमेंट है।
5.7 करोड़ रुपये की कीमत का सोना
पल्लवी के पास 5.7 करोड़ रुपये की कीमत का सोना है। पल्लवी ने चुनाव आय़ोग को जानकारी दी है कि उनके पास 217.11 करोड़ के बॉन्ड, करीब 12.92 करोड़ की बचत, 2.54 करोड़ की गाड़ियां, करीब 5.69 करोड़ का सोना है। वहीं करीब 9.75 करोड़ रुपए की अन्य चीजें शामिल है।
BIG BREAKING: एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 10 लोगों की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक