BJP Candidates For Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट आज किसी भी वक्त जारी हो सकती है। पहली लिस्ट में ही कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। वहीं सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए कई मंत्रियों और विधायकों का टिकट कटना तय है। BJP की लिस्ट जारी होने से पहले आई संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। इनमें कुछ पूर्व मंत्री समेत कुल 21 नाम हो सकते हैं। हाल ही में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में भी इन नामों पर चर्चा की गई है।

Pre-Poll Survey: हरियाणा-जम्मू कश्मीर से BJP के लिए आई बुरी खबर तो वहीं कांग्रेस के लिए खुशखबरी, विधानसभा चुनाव के प्री-पोल सर्वे देख बीजेपी को आया पसीना

बता दें कि हरियाणा में एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। 90 सीटों वाले इस राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग होने वाली है, जबकि नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होगा।

North Korea: सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने अपने 30 अधिकारियों को फांसी पर लटकाया, वजह जानकर चौंक जाएंगे- Kim Jong Un

वहीं कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है। जबकि बीजेपी ने अबतक सूची जारी नहीं की है। किसानों के आंदोलन समेत अग्निवीर और पहलवानों का मामला और बीजेपी में गुटबाजी के कारण पार्टी इस बार फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में अभी बीजेपी सरकार में है और पिछले पांच साल से उसकी सरकार चल रही है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। वह उन चेहरों पर भी दांव लगाना चाह रही है, जिन पर पहले भी भरोसा जताया गया है। ऐसे में आइए आपको उन नेताओं के नाम बताते हैं, जिन्हें पहली लिस्ट में मौका दिया जा सकता है।

संदीप घोष के बुरे दिन शुरू, भरी अदालत में युवक ने जड़ा थप्पड़, लोगों ने दी गालियां, CBI ने 8 दिन की कस्टडी में लिया- Kolkata Rape-Murder Case

बीजेपी के इन संभावित चेहरों को मिल सकता है टिकट

  1. फरीदाबाद ओल्ड से विपुल गोयल
  2. तिगांव से राजेश नागर
  3. पृथला से दीपक डागर
  4. बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा
  5. होडल से हरेंद्र राम रतन
  6. पलवल से गौरव गौतम
  7. सोहना से तेजपाल तंवर
  8. अटेली से आरती राव
  9. रेवाड़ी से मंजू यादव
  10. बावल से संजय मेहरा
  11. नांगल से चौधरी अभय सिंह यादव
  12. लाडवा से नायब सिंह सैनी 
  13. अंबाला कैंट से अनिल विज
  14. अंबाला सिटी से असीम गोयल
  15. थानेसर से सुभाष सुधा
  16. जींद से महिपाल डांडा 
  17. पानीपत से प्रमोद विज
  18. जींद से कृष्ण मिड्डा
  19. लोहारू से जेपी दलाल 
  20. तोशाम से श्रुति चौधरी 
  21. जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर

 प्री-पोल सर्वे में बीजेपी के हार का अंदेशा

बता दें कि लोकपोल (lok poll survey) की प्री-पोल सर्वे में भी हरियाणा समेत जम्मू-कश्मूर में बीजेपी की बार का अंदेशा जताया गया है। लोकपोल ने हरियाणा को लेकर जो सर्वे किया है उसमें कहा गया है कि अभी अगर चुनाव हो तो कांग्रेस को 58-65 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 46-48 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में बीजेपी को मौजूदा समय में चुनाव होने पर 20 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि उसका वोट शेयर 35-37 पर्सेंट रह सकता है। सर्वे में अन्य को 3-5 सीट मिलने का दावा किया गया है, जबकि अन्य का वोट शेयर भी 7-8 पर्सेंट तक रह सकता है। अन्य में जेजेपी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है।

IAS Transfer: कई IAS अधिकारियों हुआ ट्रांसफर, आनंद किशोर और अभय सिंह समेत कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में भी हार सकती है भाजपा

लोकपोल (lok poll survey) की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 51-56 सीट मिल सकती है। उसका वोट शेयर 40-42 पर्सेंट तक रह सकता है। सर्वे में जम्मू कश्मीर में बीजेपी को इस बार 23-26 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं वोट शेयर की बात करें तो यह 28-30 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में पीडीपी को 4-8 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का दावा है, जबकि वोट शेयर की बात करें तो पीडीपी को 18-20 फीसदी और अन्य को 10-13 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है।

मोदी सरकार ने सीएम केजरीवाल के साथ फिर किया ‘खेला’, MCD कमेटी चुनाव से 12 घंटे पहले केंद्र ने बढ़ाई Delhi LG की पावर, दिए ये अधिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H